Lohri 2022: लोहड़ी जलाने का मुहूर्त 2022 | लोहड़ी पूजा विधि | Lohri Puja Vidhi | Boldsky

2022-01-12 1

Lohri 2022: The festival of Lohri is celebrated a day before Makar Sankranti. Traditionally, Lohri is a special festival associated with the sowing and harvesting of crops. On this day, sesame, jaggery, gajak, revdi and groundnut are offered in the fire. Along with this, the story of Dulla-Bhatti is also heard. This time this festival is being celebrated on 13th January. Why is Lohri celebrated? The festival of Lohri is related to the sowing and harvesting of crops. There is a tradition of worshiping the new crop in Punjab and Haryana on this day. At the same time, Lohri is lit during the night. Men do Bhangra near the Lohri fire, while women do Giddha. All the relatives dance together and celebrate Lohri with great pomp. Watch Video and Know Lohri Jalane Ka Muhurat 2022 and Lohri Puja Vidhi.

Lohri 2022: लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा विशेष त्योहार है. इस दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती हैं. साथ ही दुल्ला-भट्टी की कहानी भी सुनी जाती है. इस बार ये पर्व 13 जनवरी को मनाया जा रहा है. लोहड़ी के त्योहार का संबंध फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. वहीं रात के समय लोहड़ी जलाई जाती है. पुरुष लोहड़ी की आग के पास भांगड़ा करते हैं, वहीं महिलाएं गिद्दा करती हैं. सभी रिश्तेदार एक साथ मिलकर डांस करते हुए बहुत धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. वीडियो में जानें लोहड़ी जलाने का मुहूर्त 2022 और लोहड़ी पूजा विधि ।

#Lohri2022

Videos similaires